India's 4th Number Batsman Vijay Shankar suffered a poor day with the bat against West Indies managing to score only 14 runs off 19 balls before falling to Kemar Roach in Manchester. After the match, Cricket Fans trolled Vijay Shankar and asked Team to replace him with Rishabh Pant.
वर्ल्ड कप 2019 के दौरान विजय शंकर खराब प्रदर्शन करने से ट्रोल हो गए है । बता दें कि मिडिल ऑर्डर में खेल रहे विजय शंकर का प्रदर्शन इतना बुरा था कि ट्रोलर्स ने कहा कि इससे बेहतर तो लालू जी खेल लेते । वहीं सोशल मीडिया पर विजय शंकर को लेकर कई मीम सामने आ रहे है । यूजर्स विजय शंकर को हटाकर रिषभ पंत को टीम का हिस्सा बनाने की मांग कर रहे है ।
#Worldcup2019 #Vijayshankar #Trolled